Tuesday, December 30

PCB ने अजहर महमूद को हटाया, मार्च में खत्म होना था टेस्ट टीम हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद को उनके कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से तीन महीने पहले ही हटा दिया। अजहर महमूद का कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 में खत्म होने वाला था, लेकिन बोर्ड ने पहले ही नया कोच खोजने की रणनीति शुरू कर दी है।

 

बोर्ड का बड़ा फैसला और रणनीति

PCB के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड मार्च 2026 में शुरू होने वाले टेस्ट दौरे के लिए नई रणनीति पर काम करना चाहता है। अजहर महमूद 2024 में पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच बने थे और उनका दो साल का कॉन्ट्रैक्ट था। अब बोर्ड टेस्ट टीम के लिए नया हेड कोच ढूंढने के साथ सहायक स्टाफ में भी बदलाव करने पर विचार कर रहा है।

 

2026 में पाकिस्तान का टेस्ट शेड्यूल

 

मार्च 2026: बांग्लादेश दौरा

जुलाई 2026: वेस्टइंडीज दौरा

अगस्त-सितंबर 2026: इंग्लैंड दौरा

नवंबर-दिसंबर 2026: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज

मार्च 2027: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

 

अजहर महमूद का क्रिकेट करियर

50 वर्षीय अजहर महमूद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 21 टेस्ट और 143 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 3 शतक और 1 फिफ्टी के साथ 900 रन और 39 विकेट लिए। वनडे में 3 फिफ्टी के चलते 1521 रन और 123 विकेट अपने नाम हैं।

 

अजहर महमूद 2012 से 2015 तक आईपीएल में भी खेले और पंजाब किंग्स तथा कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 23 मैचों में 388 रन और 29 विकेट हासिल किए।

 

 

Leave a Reply