कराची: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने प्रेसिडेंट कप डिपार्टमेंटल टूर्नामेंट में महज 177 गेंद में दोहरा शतक बनाकर क्रिकेट की दुनिया में धमाका कर दिया है। इस प्रदर्शन के साथ मसूद ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए वीरेंद्र सहवाग का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो पहले इंजमाम-उल-हक के नाम था।
सहवाग का पुराना रिकॉर्ड
वीरेंद्र सहवाग ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में केवल 182 गेंद में दोहरा शतक बनाया था। उस समय सहवाग की विस्फोटक पारी ने क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। पाकिस्तान के लिए सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड पहले इंजमाम-उल-हक के नाम था, जिन्होंने 1992 में इंग्लैंड दौरे पर 188 गेंद में दोहरा शतक बनाया था। अब यह रिकॉर्ड भी शान मसूद के नाम हो गया है।
दूसरे विकेट के लिए विशाल साझेदारी
मसूद ने कराची में SNGPL (सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस) की ओर से खेलते हुए साहिर एसोसिएट्स के खिलाफ अली जारयेब के साथ दूसरे विकेट के लिए 390 रन की विशाल साझेदारी की। मसूद ने 185 गेंद में 212 रन बनाए, जबकि जारयेब ने 237 गेंद में 192 रन की शानदार पारी खेली। इस साझेदारी को पाकिस्तान फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी 10 साझेदारियों में शामिल किया गया है।
साल 2025 में शानदार प्रदर्शन
शान मसूद ने 2025 में जोरदार फॉर्म दिखाई है। इस साल उन्होंने 25 फर्स्ट क्लास पारी में 1,564 रन बनाए, जिसमें कराची ब्लूज के लिए एबटाबाद के खिलाफ 250 रन की पारी शामिल है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने 10 पारियों में 397 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 फिफ्टी शामिल हैं।
शान मसूद की यह धमाकेदार पारी साबित करती है कि पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान अपने बल्लेबाजी कौशल में कितने विस्फोटक और भरोसेमंद हैं।