Tuesday, December 30

भोपाल के ईरानी डेरे पर पुलिस पर हमला, 12 राज्यों में फैले राजू ईरानी के गिरोह के 34 सदस्य गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

भोपाल: भोपाल के चर्चित ईरानी डेरे से जुड़े राजू ईरानी और उसके गिरोह के सदस्यों को पकड़ने गई पुलिस पर रविवार को हमला हुआ। इस झड़प में पुलिस ने 24 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया। राजू ईरानी का गिरोह 12 राज्यों में फैला हुआ है और यह फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर नकली अधिकारी बनकर लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।

 

डेरे से जब्त हुई महंगी बाइकें

पुलिस ने कार्रवाई में कई महंगी बाइक और अन्य सामग्री जब्त की। गिरोह के सदस्य महीनों तक अपने कबीले से दूर रहकर दूसरे शहरों और राज्यों में आपराधिक वारदात करते हैं। पकड़े जाने पर माल को सुरक्षित कबीले तक पहुंचाने के लिए कुछ युवक हमेशा साथ रहते हैं।

 

गिरोह के रिश्तेदार और नेटवर्क

गिरोह के कई सदस्य आपस में रिश्तेदार हैं और उनका नेटवर्क महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों में मजबूत है। यही वजह है कि गिरोह दिल्ली, मुंबई, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में बेखौफ होकर वारदात करता रहा।

 

पुलिस पर हमला और पत्थरबाजी

जब भोपाल पुलिस ने राजू ईरानी के गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अमन कॉलोनी में दबिश दी, तो डेरे के लोगों ने पथराव और मिर्च पाउडर फेंककर पुलिस पर हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पत्थर लगने से 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

पूर्व घटनाक्रम और नकली रेड

2020 में ईरानी गैंग के चार कुख्यात बदमाश खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर सागर जिले में ज्वेलर्स शॉप से जेवरात लूट चुके हैं। जुलाई 2025 में दिल्ली पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

 

मोबाइल चोरी का खुलासा

20 दिसंबर 2025 को हबीबगंज थाना इलाके में गिरफ्तार किए गए दो लुटेरे, अली हसन और मो. अली, ईरानी डेरे के सदस्य थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे महंगे मोबाइल फोन लूटकर मुंबई भेजते थे, जहां से उन्हें दुबई तक पहुंचाया जाता था।

 

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रविवार को हुई कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं: तन्नु सकीना नवबहार, कुबरा नूरजहां अफसरा, यासिम फातिमा सलमा, हसीब अली मरीना साबिर, अली जिशान खान रिजवान, मो. शादिक अली इशान, शादिक हुसैन जफर अली, अली अजीज सैयद मिसम, अली आबिद अली अरवाज, खान तोफिक हुसैन, मो. अली रकीब खान हैदर, जाफरी हजरत अली वनी, हसन सब्बीर अली जुबैर और अली अली रजा तालिब उर्फ गाय अली सलमान खान।

 

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है।

 

 

Leave a Reply