
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों टीम के टेस्ट प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। हालिया टेस्ट सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद यह अफवाह उड़ी थी कि गंभीर को हटाकर वीवीएस लक्ष्मण को टीम का नया हेड कोच बनाया जा सकता है।
लेकिन बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, “गौतम गंभीर को हटाने या उनकी जगह किसी नए कोच को लाने की कोई योजना नहीं है। यह अफवाह है।”
इसी तरह बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने भी स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक अनुमान है। बीसीसीआई ने इस खबर का पूरी तरह खंडन किया है। इसमें कोई तथ्य नहीं है।”
टेस्ट टीम का संघर्ष जारी
टीम का प्रदर्शन टी20 और वनडे में अच्छा रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लगातार संघर्ष देखने को मिल रहा है। हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाई। इसके अलावा, गंभीर की कोचिंग में टीम ने पिछले साल न्यूजीलैंड से 0-3 और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हार दर्ज की थी।
बहरहाल, बीसीसीआई का साफ कहना है कि गौतम गंभीर को हटाने का कोई प्लान नहीं है और टीम की टेस्ट फॉर्म को सुधारने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।