Tuesday, December 30

सिर्फ 62 रन और स्मृति मंधाना पीछे छोड़ देंगी शुभमन गिल को

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। श्रीलंका के खिलाफ आज वनडे सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेलते हुए अगर स्मृति 62 रन बना लेती हैं, तो वह 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी और पुरुष खिलाड़ी शुभमन गिल को पीछे छोड़ देंगी।

 

स्मृति मंधाना का शानदार साल

 

इस साल अब तक स्मृति मंधाना ने सभी फॉर्मेट में 1703 रन बनाए हैं। टी20 और वनडे दोनों में उनके बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में उन्होंने 80 रन की बेहतरीन पारी खेली, इसी दौरान उनका 10,000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा भी पूरा हुआ।

 

वनडे और टी20 में दमदार प्रदर्शन

 

वनडे: 23 मैच, 1362 रन, औसत 62, स्ट्राइक रेट 110, 5 शतक और 5 अर्धशतक

टी20 इंटरनेशनल: 9 मैच, 341 रन, 1 शतक

 

शुभमन गिल के रिकॉर्ड को चुनौती

 

पुरुष और महिला दोनों की इंटरनेशनल क्रिकेट में 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल शुभमन गिल के नाम है। उन्होंने 35 मुकाबलों में 1764 रन बनाए हैं। स्मृति केवल 62 रन से पीछे हैं। अगर आज का मैच उनके नाम होता है, तो महिला क्रिकेट के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

 

टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 4-0 से आगे है और ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में स्मृति मंधाना के बल्ले से फिर से धूम मचने की उम्मीद है।

 

 

Leave a Reply