
नई दिल्ली: ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव आया है। रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट पर आधार वेरिफाई (Aadhaar-authenticated) यात्रियों के लिए रिजर्वेशन की समय सीमा बढ़ाई है, ताकि असली यात्री ही पहले दिन टिकट बुक कर सकें और कालाबाजारी पर रोक लग सके। यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।
पहला चरण: 29 दिसंबर 2025 से लागू
सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक (4 घंटे) केवल आधार वेरिफाई वाले ही टिकट बुक कर पाएंगे।
जिनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे दोपहर 12 बजे के बाद ही टिकट बुक कर सकेंगे।
यह नियम एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन के लिए है।
दूसरा चरण: 5 जनवरी 2026 से
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक (8 घंटे) केवल आधार वेरिफाई वाले ही बुकिंग कर पाएंगे।
बिना आधार लिंक वाले यात्रियों के लिए बुकिंग समय शाम 4 बजे के बाद शुरू होगा।
तीसरा चरण: 12 जनवरी 2026 से
सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक (16 घंटे) आधार वेरिफाई वाले ही टिकट बुक कर सकेंगे।
इसका उद्देश्य यात्रियों को एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले दिन असली टिकटधारक को प्राथमिकता देना और कालाबाजारी रोकना है।
काउंटर टिकट बुकिंग पर असर
कंप्यूटरइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटरों पर टिकट बुकिंग पहले की तरह जारी रहेगी।
बदलाव केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू है।
कैसे लिंक करें आधार?
- IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
- ‘My Profile’ सेक्शन में जाएं।
- अपना आधार नंबर लिंक करें।
यह प्रक्रिया कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है।
रेलवे का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों के लिए उठाया गया है। आधार वेरिफिकेशन से अब टिकट बुकिंग अधिक पारदर्शी और सुरक्षित होगी।