
बिहार के किशनगंज में भवन निर्माण विभाग से जुड़ी एक सरकारी संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी तय कर दी गई है। यह कदम ठेकेदार और विभाग के बीच लंबे समय से चले आ रहे भुगतान विवाद के चलते उठाया गया है।
सब-जज प्रथम अदालत ने ठेकेदार मुकेश कुमार सिंह को बकाया भुगतान न किए जाने के मामले में विभाग की चल और अचल संपत्तियों की नीलामी का आदेश दिया है। निर्धारित नीलामी 28 जनवरी 2026 को होगी। नीलामी में विभाग का फर्नीचर, उपकरण और शहर के प्रमुख इलाके में स्थित बहुमूल्य दो मंजिला भवन शामिल होगा।
अदालत ने निष्पादन मामला संख्या 22/2024 (सिस-25/2024) के तहत निर्देश दिए हैं कि नीलामी से पहले नियमानुसार इश्तिहार जारी कर उसे विधिवत तामील कराया जाए, ताकि इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि पर प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
नीलामी की प्रमुख संपत्तियां
नीलामी में विभाग की चल संपत्तियों में कार्यालय उपयोग का फर्नीचर और उपकरण शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 20,000 रुपये आंकी गई है। इसमें चार टेबल, 20 कुर्सियां, पांच अलमारी, छह सीलिंग फैन और एक एयर कंडीशनर शामिल हैं।
सबसे अहम अचल संपत्ति मौजा डुमरिया, वार्ड नंबर 9 में स्थित है। यह दो मंजिला पक्का भवन करीब 10 कट्ठा जमीन पर बना है और इसका क्षेत्रफल लगभग 2,000 वर्ग फुट है। इस भवन और जमीन की अनुमानित कीमत 1.50 करोड़ रुपये है।
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह मामला काफी पुराना है और भुगतान को लेकर विभागीय स्तर पर लगातार पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अदालती प्रक्रिया अपने तय नियमों के अनुसार आगे बढ़ रही है। नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग ठेकेदार के बकाया भुगतान के लिए किया जाएगा।