
राजधानी भोपाल के भदभदा रोड पर सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते टल गया। ढलान पर अचानक बेकाबू हुई एक जेसीबी मशीन पीछे की ओर उल्टी दौड़ पड़ी और पीछे आ रही जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी की बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि जेसीबी का लोहे का पंजा बस की विंडस्क्रीन चीरता हुआ सीधे ड्राइवर के केबिन तक जा घुसा।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर मौजूद लोग खौफनाक मंजर देखकर सन्न रह गए। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर सीट पर ही फंस गया। उसके चेहरे और शरीर से खून बहने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ देर के लिए सड़क पर चीख-पुकार का माहौल बन गया।
बस खाली होने से टली बड़ी जनहानि
गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस छात्रों को छोड़कर वापस लौट रही थी और उसमें छात्र मौजूद नहीं थे। यदि बस भरी होती तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि बस में केवल दो फैकल्टी और कुछ स्टाफ सदस्य सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।
घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
गंभीर रूप से घायल बस चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार ड्राइवर को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं और वह आईसीयू में भर्ती है।
सड़क पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद भदभदा रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की कोशिश के बाद यातायात सामान्य हो सका।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जेसीबी में तकनीकी खराबी थी या फिर यह ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा है। जेसीबी चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर भारी मशीनों की सुरक्षा और ढलान वाले इलाकों में सतर्कता की जरूरत को उजागर करता है। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।