Monday, December 29

नए साल पर कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी, फरीदाबाद में 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

 

This slideshow requires JavaScript.

फरीदाबाद: नए साल के स्वागत के मौके पर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने कहा है कि किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी, अव्यवस्था या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि नए साल की रात किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसी के तहत सभी थाना और चौकी प्रभारियों के साथ क्राइम ब्रांच की टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी।

 

1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 31 दिसंबर की रात जिलेभर में 1500 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। सभी डीसीपी और एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगे, जबकि ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहेगी।

 

ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था

नववर्ष के दौरान संभावित अव्यवस्था से निपटने के लिए करीब 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। सिविल ड्रेस में क्राइम ब्रांच और थाना स्तर की टीमें भी सक्रिय रहेंगी। शहर के सभी जोनों में ईआरवी, पीसीआर और राइडर टीमों के साथ नाके लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। खास ध्यान शराब पीकर वाहन चलाने वालों और अवैध शराब तस्करी पर रखा जाएगा।

 

महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी शामिल

किसी समारोह में छेड़छाड़ या अन्य अनुचित घटनाओं को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए टीमें बनाई गई हैं।

 

आबकारी विभाग की पांच टीमें सक्रिय

जिला आबकारी विभाग ने भी बड़े जश्न स्थलों जैसे क्लब, बार, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी के लिए पांच विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था और कानून का पालन सुनिश्चित करेंगी।

 

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं।

 

 

Leave a Reply