Monday, December 29

धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले इंस्पेक्टर विशाल संगारी को योगी ने दिया उत्कृष्ट सेवा पदक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

रामबाबू मित्तल, मेरठ: यूपी पुलिस के जांबाज इंस्पेक्टर विशाल संगारी को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। लखनऊ में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें वर्ष 2023 में मेरठ में तैनाती के दौरान धर्मांतरण कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए दिया गया, जिसे पुलिस और प्रशासन की बड़ी सफलता माना गया।

 

मेरठ में संगठित गिरोह का पर्दाफाश

वर्ष 2023 में इंस्पेक्टर विशाल संगारी मेरठ में यूपी पुलिस के अभिसूचना विभाग (इंटेलिजेंस) की विशेष शाखा में तैनात थे। इस दौरान उन्हें जिले में संदिग्ध गतिविधियों और जबरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की सूचनाएं मिलीं। गहन जांच, तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया इनपुट के आधार पर उन्होंने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसने प्रदेश स्तर पर काफी चर्चा बटोरी।

 

उत्तराखंड के देहरादून के निवासी

इंस्पेक्टर विशाल संगारी वर्ष 2001 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ओल्ड डालनवाला क्षेत्र के निवासी हैं। मेरठ में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देते हुए उन्होंने इंटेलिजेंस विंग में कई संवेदनशील मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया। उनकी कार्यशैली में अनुशासन, सूझबूझ और कानून के प्रति प्रतिबद्धता साफ झलकती है।

 

पहले भी मिल चुका है विशेष सम्मान

वर्तमान में इंस्पेक्टर विशाल संगारी सीतापुर जिले में तैनात हैं। यह पहला मौका नहीं है जब उनके काम को सम्मान मिला हो। इससे पहले भी उन्हें केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए विशेष पदक प्रदान किया गया था।

 

 

Leave a Reply