Monday, December 29

रामपुर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा बोलेरो को बचाने में डिवाइडर से टकराया भूसा लदा ट्रक, पलटकर गाड़ी पर गिरा; चालक की मौत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सामने आया एक सड़क हादसे का वीडियो लोगों की धड़कनें बढ़ा रहा है। थाना गंज क्षेत्र के पहाड़ी गेट के पास हुआ यह भीषण हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही सेकंड में एक व्यक्ति की जान चली गई। भूसा लदा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो पर पलट गया, जिससे बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

कैसे हुआ हादसा

 

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, रविवार को बोलेरो गाड़ी पहाड़ी गेट के पास मुड़ने लगी। इसी दौरान चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से तेज गति में आ रहा भूसा लदा ट्रक बोलेरो से टकराने से बचाने के लिए साइड में मोड़ा गया, लेकिन चालक ट्रक को संभाल नहीं सका। ट्रक डिवाइडर से टकराया और पलटते हुए सीधे बोलेरो पर जा गिरा।

 

हादसा इतना तेज था कि बोलेरो पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गई और उसमें सवार चालक को निकलने का मौका तक नहीं मिला।

 

मौके पर पहुंची पुलिस, शव निकाला गया

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को हटाया गया और बोलेरो में फंसे चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला है, जिसके आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि किस तरह कुछ ही पलों में ट्रक असंतुलित होकर बोलेरो पर पलट जाता है। वीडियो को देखकर लोग सहम गए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर बहस भी छिड़ गई है—कुछ लोग ट्रक चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कुछ बोलेरो चालक के अचानक ब्रेक लगाने को हादसे की वजह बता रहे हैं।

 

फिर उठा सड़क सुरक्षा का सवाल

 

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार, अचानक ब्रेक और भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

 

Leave a Reply