
केंद्र सरकार के यूनियन बजट 2026-27 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित पारंपरिक ‘हलवा सेरेमनी’ के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट निर्माण से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के परिश्रम को सम्मानित किया। इस अवसर पर बजट टीम को हलवा बांटा गया, जो बजट प्रक्रिया की गोपनीयता और कड़ी मेहनत का प्रतीक माना जाता है।
हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट से जुड़े अधिकारियों के लिए ‘लॉक-इन पीरियड’ की शुरुआत हो गई है। इस दौरान बजट निर्माण में शामिल अधिकारी और कर्मचारी बाहरी संपर्क से पूरी तरह कटकर नॉर्थ ब्लॉक में ही रहेंगे, ताकि बजट से जुड़ी जानकारियों की गोपनीयता पूरी तरह बनाए रखी जा सके।
डिजिटल इंडिया पर रहेगा विशेष जोर
वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस बार का बजट डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित होगा। आम नागरिकों तक बजट की जानकारी आसान और सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए इसे ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ के माध्यम से जारी किया जाएगा। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।
1 फरवरी को खुलेगा बजट का पिटारा
यूनियन बजट 2026-27 को 1 फरवरी 2026 को संसद में पेश किया जाएगा। यह बजट केवल आर्थिक योजनाओं और आय-व्यय का लेखा-जोखा ही नहीं होगा, बल्कि सरकार की नीतिगत प्राथमिकताओं, अनुशासन और पारदर्शिता का भी प्रतिबिंब पेश करेगा।
परंपरा और आधुनिकता के संगम के रूप में देखी जाने वाली हलवा सेरेमनी एक बार फिर इस बात का संकेत है कि देश का सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज अब अंतिम रूप ले चुका है और जल्द ही देशवासियों के सामने होगा।