Monday, December 29

पटना के छात्र ने जयपुर में की आत्महत्या परीक्षा में नकल पकड़े जाने के बाद तनाव में था छात्र, बगरू में 12वीं मंज़िल से लगाई छलांग

 

This slideshow requires JavaScript.

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बिहार के पटना निवासी 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना जयपुर के बगरू क्षेत्र में हुई, जहां छात्र ने एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंज़िल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।

 

मृतक की पहचान प्रियांशु राज के रूप में हुई है। वह पिछले छह महीनों से जयपुर स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष का छात्र था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

 

परीक्षा में नकल पकड़े जाने से था अवसाद में

 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रियांशु हाल के दिनों में गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहा था। उसके पहले सेमेस्टर में एक विषय में बैक आई थी।

26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक उसका बैक पेपर था। इसी परीक्षा के दौरान वह नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद शिक्षकों ने उसकी उत्तर पुस्तिका और पर्चियां जब्त कर लीं और उसे दूसरी उत्तर पुस्तिका दी गई। इस घटना के बाद से ही वह काफी परेशान और चुपचाप रहने लगा था।

 

घटना से पहले की गतिविधियां

 

पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन प्रियांशु कॉलेज से करीब 5 किलोमीटर दूर बगरू टोल प्लाजा के पास स्थित एक निर्माणाधीन 12 मंज़िला इमारत पर पहुंचा। वहां जाने से पहले उसने एक वाहन किराये पर लिया और रास्ते में विषाक्त पदार्थ और पानी की बोतल खरीदी।

 

12वीं मंज़िल से लगाई छलांग

 

शाम करीब 7:15 बजे, प्रियांशु मजदूरों के साथ इमारत के भीतर गया। 12वीं मंज़िल पर पहुंचने के बाद उसने अपना बैग और मोबाइल वहीं रख दिया और नीचे छलांग लगा दी। तेज आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों को पहले लगा कि कोई मजदूर नीचे गिर गया है। जब पास जाकर देखा गया तो छात्र की हालत गंभीर थी।

 

अस्पताल पहुंचाने से पहले हुई मौत

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

जांच में जुटी पुलिस

 

पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है। छात्र के मोबाइल, बैग और अन्य सामान की जांच की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि छात्र किन परिस्थितियों से गुजर रहा था।

 

Leave a Reply