Friday, December 26

HTET 2025: हरियाणा टीचर बनने के लिए भरनी होगी मोटी फीस, जानिए जरूरी डिटेल्स और आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार HTET में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट htet.eapplynow.com पर 4 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन करने के लिए फीस सामान्य परीक्षा शुल्क से काफी अधिक है।

This slideshow requires JavaScript.

HTET 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां और जानकारी

आवेदन की शुरुआत: 24 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जनवरी 2026
फॉर्म सुधार की तिथि: 4-5 जनवरी 2026
अधिक जानकारी और आवेदन: HTET 2025 Apply Online

योग्यता: कौन आवेदन कर सकता है?
HTET परीक्षा तीन लेवल पर आयोजित की जाती है:

लेवल-I (कक्षा 1-5, प्राइमरी टीचर): सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक, साथ में 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा या B.El.Ed। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
लेवल-II (कक्षा 6-8, TGT टीचर): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन + D.El.Ed/D.Ed/B.El.Ed।
लेवल-III (PGT): संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन + B.Ed।

पासिंग मार्क्स:
सामान्य उम्मीदवारों को 60% अंक यानी 90 अंक, हरियाणा के SC/PH उम्मीदवारों के लिए 55% अंक पर पास होना होगा।

फीस संरचना (HTET 2025):

कैटेगरी एक लेवल दो लेवल तीनों लेवल
हरियाणा SC/PH 500/- 900/- 1200/-
अन्य हरियाणा निवासी 1000/- 1800/- 2400/-
गैर-हरियाणा निवासी 1000/- 1800/- 2400/-

CTET की तुलना में HTET की फीस कहीं अधिक है।

आवेदन कैसे करें:

  1. BSEH की वेबसाइट पर जाएँ।
  2. News सेक्शन में Apply Online for HTET 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. New Registration के लिए आवश्यक डिटेल्स भरें।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा।
  5. लॉगिन कर फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
  6. फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

अभ्यर्थी परीक्षा और आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Leave a Reply