
गुड़गांव। क्रिसमस के मौके पर छुट्टी मनाने के लिए घरों से निकले लोगों का जश्न गुड़गांव में भारी ट्रैफिक जाम की भेंट चढ़ गया। गुरुवार को शहर के कई प्रमुख इलाकों में जबरदस्त जाम देखने को मिला। शाम के समय सरहौल टोल के पास हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां वाहन रेंगते नजर आए और लोगों को लंबी परेशानी झेलनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, एंबियंस मॉल की पार्किंग फुल हो जाने के कारण मॉल में वाहनों की एंट्री रोक दी गई। इसके चलते मॉल के बाहर और आसपास की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से ट्रैफिक का दबाव इतना बढ़ गया कि दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे और अंडरपास तक पूरी तरह जाम हो गए।
दिल्ली से गुड़गांव की ओर आने वाले सैकड़ों वाहन चालक देर तक जाम में फंसे रहे। जाम का असर इतना व्यापक था कि अंडरपास में भी गाड़ियों की कतारें लग गईं। सेक्टर-46 निवासी दीपा सिंह ने बताया कि वह शाम करीब छह बजे उद्योग विहार स्थित अपने कार्यालय से निकली थीं, लेकिन अंडरपास में फंस गईं। महज 200 मीटर का रास्ता तय करने में उन्हें करीब 40 मिनट लग गए।
जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और हालात सामान्य करने में जुटी रही, लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण परेशानी बनी रही। हाइवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर महाबीर फुल सिंह ने बताया कि मॉल की पार्किंग भर जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मॉल प्रबंधन से भी समन्वय किया जा रहा है।
त्योहार के दिन इस तरह के ट्रैफिक जाम ने लोगों को खासा मायूस किया। कई परिवार और वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे उनकी छुट्टी और उत्सव का मजा किरकिरा हो गया।