
इंदौर। शाही ठाठ, बेजोड़ लग्जरी और दमदार परफॉर्मेंस का प्रतीक मानी जाने वाली ब्रिटिश कार निर्माता रॉल्स-रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी SUV कलिनन सीरीज-2 अब इंदौर की सड़कों पर नजर आएगी। करीब 15 करोड़ 10 लाख रुपये की कीमत वाली यह कार मध्यप्रदेश में अपनी तरह की पहली कलिनन सीरीज-2 है, जिसकी डिलीवरी गुरुवार को इंदौर में दी गई। कार के शहर में पहुंचते ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार, यह शाही SUV इंदौर के जाने-माने उद्योगपति के.के. सिंह के परिवार ने खरीदी है। उनके पुत्र माणिक सिंह और अंकित सिंह ने इस कार को विशेष ऑर्डर पर ब्रिटेन से मंगवाया है। खास बात यह है कि यही मॉडल देश के चुनिंदा उद्योगपतियों और फिल्मी सितारों के पास मौजूद है, जिनमें मुकेश अंबानी, अल्लू अर्जुन, अजय देवगन, यूसुफ अली और भूषण कुमार जैसे नाम शामिल हैं।
एक साल में हैंडमेड होकर तैयार हुई ड्रीम कार
रॉल्स-रॉयस कलिनन सीरीज-2 पूरी तरह ग्राहक की पसंद के अनुसार तैयार की जाती है। सिंह परिवार ने भी इसे फुल कस्टमाइज कराया है। कार ओनर साक्षी सिंह के अनुसार यह उनकी ड्रीम कार थी, जिसे तैयार होने में करीब एक साल का समय लगा। वाहन को यूके में हैंडमेड तरीके से तैयार किया गया और फ्लाइट से दिल्ली लाने के बाद सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचाया गया।
3 करोड़ रुपये का विशेष कस्टमाइजेशन
इस कार की बेस कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है, लेकिन करीब 3 करोड़ रुपये के विशेष कस्टमाइजेशन के कारण इसकी कुल कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई। माणिक सिंह के अनुसार, कार के कलर, इंटीरियर, व्हील्स, रूफ और छोटे-छोटे डिटेल्स तक को ग्राहक की पसंद के अनुसार बदला जा सकता है।
डार्क ब्लू शेड और रॉयल इंटीरियर
कार को आकर्षक डार्क ब्लू शेड में तैयार किया गया है, जबकि क्रोम फिनिश कस्टम व्हील्स इसे और भी शाही लुक देते हैं। इंटीरियर में खास मैंडरिन थीम दी गई है, जिसमें ऑरेंज शेड का इस्तेमाल किया गया है। सीटें, डैशबोर्ड और डोर पैनल पूरी तरह हाथ से तैयार किए गए हैं। रूफ में दी गई स्टारलाइट लाइटिंग कार को भीतर से किसी लग्जरी लाउंज जैसा अहसास देती है।
परफॉर्मेंस में भी लाजवाब
लग्जरी के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी कलिनन सीरीज-2 बेहद दमदार है। इसमें 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जो 563 बीएचपी पावर और 850 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह SUV महज 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। ग्राउंड क्लीयरेंस सामान्य रूप से 190 एमएम है, जिसे जरूरत पड़ने पर 230 एमएम तक बढ़ाया जा सकता है।
एमपी की पहली कलिनन सीरीज-2
रॉल्स-रॉयस मोटर कार्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह मध्यप्रदेश में कलिनन सीरीज-2 की पहली डिलीवरी है। 2024 में लॉन्च होने के बाद अब देश के चुनिंदा शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू हुई है।
लग्जरी कारों का शौक
उद्योगपति के.के. सिंह को लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों का खास शौक है। वे मध्यप्रदेश के उन गिने-चुने लोगों में शामिल हैं, जिनके गैराज में रॉल्स-रॉयस, फरारी और लैंबॉर्गिनी जैसी सुपर लग्जरी कारें मौजूद हैं। सिंह परिवार की लगभग सभी लग्जरी कारों के लिए इंदौर आरटीओ से स्पेशल 0085 नंबर लिया गया है।