
गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के आर्य नगर इंडस्ट्रियल एरिया के नीलम फैक्ट्री के पास एक अनोखी घटना ने हड़कंप मचा दिया। आर वेज बिरयानी की रेहड़ी से ऑर्डर की गई वेज बिरयानी में अनजाने में हड्डी निकल आने से ग्राहकों में गुस्सा फूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार, अनिल शर्मा ने अपने परिवार के लिए वेज बिरयानी पैक कराई थी। घर पहुंचकर जब परिवार ने खाना शुरू किया, तो बिरयानी के बीच से हड्डी का टुकड़ा निकल आया। इस पर परिवार तुरंत दुकानदार राशिद के पास गया और हड्डी मिलने की बात कही। दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली।
पुलिस ने लिया मामला संज्ञान में
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर राशिद को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है और तथ्य सामने आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह के मामले अक्सर सामने आते हैं
हालांकि, वेज बिरयानी में हड्डी निकलना असामान्य है, लेकिन समय-समय पर इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। इस बार दुकानदार ने अपनी गलती मानते हुए मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्राहकों से पुलिस ने अपील की है कि इस तरह के किसी भी मामले की तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।