Monday, November 10

T20 World Cup 2026: कोलकाता और अहमदाबाद शॉर्टलिस्ट, फाइनल पाकिस्तान की संभावनाओं पर होगा निर्भर

T20 World Cup 2026: कोलकाता और अहमदाबाद शॉर्टलिस्ट, फाइनल पाकिस्तान की संभावनाओं पर होगा निर्भर

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की साझी मेजबानी में T20 World Cup 2026 का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होने जा रहा है। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए आठ प्रमुख वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए हैं।

सेमीफाइनल के दावेदार:
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डन्स सेमीफाइनल की मेजबानी के लिए सबसे आगे हैं। अगर श्रीलंका या पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँचती है तो मैच कोलंबो में होगा। अन्यथा दोनों सेमीफाइनल भारत में ही आयोजित होंगे।

फाइनल का फैसला:
फाइनल का वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान फाइनल में पहुँचता है या नहीं। यदि पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुँचा तो अहमदाबाद फाइनल की मेजबानी करेगा, वहीं पाकिस्तान के फाइनल में पहुँचने पर फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा।

वेन्यू सूची:
भारत के पांच शहर — अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई — और श्रीलंका के तीन शहर — कोलंबो (दो स्टेडियम) और कैंडी — को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट:
आईसीसी की घोषणा के अनुसार 2026 का फॉर्मेट 2024 जैसा होगा। इसमें 20 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा जाएगा। 13 टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा, कनाडा, नीदरलैंड, यूएई, नेपाल, ओमान और नामीबिया ने भी क्वालीफाई किया है। इटली पहली बार किसी बड़े ICC टूर्नामेंट में डेब्यू करेगा।

हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 राउंड में जाएंगी, फिर दो ग्रुपों में बांटी जाएंगी। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 2024 का खिताब जीतने वाली भारत इस बार भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

अधिकारी घोषणा:
आईसीसी जल्द ही आधिकारिक शेड्यूल और ग्रुप्स की घोषणा करेगा। भारत ने आखिरी बार 2016 में टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी, जिसमें वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था।

Leave a Reply