Monday, November 10

कोर्ट में पैसा नहीं चलता, सिर्फ न्याय चलता है: छात्रा के सवाल पर जज ने दिया सटीक जवाब

गाजीपुर: गोरा बाजार के राधिका इंटर कॉलेज में आयोजित विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम में छात्राओं ने न्याय और कानूनी अधिकारों से जुड़े सवाल पूछे। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार चौथ मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम में एक छात्रा ने बेझिझक सवाल पूछा, “सुनने में आया है कि कोर्ट में पैसा चलता है, क्या कोर्ट मैरिज के लिए भी पैसा चाहिए?” जज ने मुस्कुराते हुए स्पष्ट जवाब दिया, “बिल्कुल गलत। कोर्ट में पैसा नहीं, सिर्फ न्याय चलता है। न्यायालय कानून और संविधान के दायरे में काम करता है।”

जज ने आगे बताया कि किसी भी महिला या लड़की को मुश्किल वक्त में मुफ्त कानूनी सहायता मिल सकती है। सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक प्रियंका प्रजापति ने महिला हेल्पलाइन 1090, इमरजेंसी 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एम्बुलेंस 108 और महिला हेल्प डेस्क के नंबर साझा किए। उन्होंने कहा कि छेड़खानी, उत्पीड़न या घरेलू हिंसा की स्थिति में तुरंत इन नंबरों पर कॉल करें।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने महिला सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली, जिसमें जज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नायब तहसीलदार विजयकांत पांडे, स्कूल प्रबंधक वलदार दुबे, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्राधिकरण अधिकारी और सैकड़ों छात्राएं शामिल हुईं। रैली में गूंजे नारे— “महिला सुरक्षा समाज की जिम्मेदारी”।

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने कानून की ताकत को समझा और महिला सुरक्षा व कानूनी जागरूकता का संदेश हर घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply