Monday, November 10

चित्तौड़गढ़ में चलती कार में लगी आग, बोनट में भरे मिले 100, 200 और 500 के जले नोट — पुलिस कर रही कार मालिक की तलाश

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक चलती Maruti Swift कार में अचानक आग लग गई। यह घटना रिठोला चौराहे के पास हुई। आग बुझने के बाद जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो कार के बोनट के भीतर से बड़ी मात्रा में जली हुई नकदी बरामद हुई, जिसमें 100, 200 और 500 रुपये के नोट शामिल थे।

🔹 बोनट में मिले जले हुए नोटों के ढेर

पुलिस टीम ने जब आग पर काबू पाने के बाद वाहन की तलाशी ली, तो बोनट के अंदर से जले हुए नोटों का लगभग 2 किलो 900 ग्राम वजन का ढेर मिला। इनमें ज्यादातर 100, 200 और 500 रुपये के नोट थे।
पुलिस का मानना है कि यह अवैध नकदी हो सकती है। पूरी रकम को जब्त कर लिया गया है और अब यह जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कार में कहां से और क्यों लाई जा रही थी।

🔹 तीन बजे के आसपास लगी थी आग

यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजमेर पासिंग इस कार से रिठोला चौराहे के पास अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही क्षणों में कार के आगे से तेज लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

🔹 पुलिस और दमकल ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और दमकल दल मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जांच के दौरान यह कार अजमेर नंबर की पाई गई। पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के आधार पर अजमेर आरटीओ से संपर्क किया है और एक टीम को अजमेर भेजा गया है ताकि कार मालिक की पहचान की जा सके।

🔹 इंजन से शुरू हुई आग, अब नकदी के स्रोत की जांच

पुलिस के अनुसार, आग इंजन के आसपास से शुरू हुई थी, हालांकि सही कारणों की पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद ही होगी। फिलहाल, कार मालिक की तलाश और नकदी के स्रोत की पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि जले हुए नोटों का ढेर देखकर सभी हैरान रह गए।

Leave a Reply