Tuesday, December 23

T20 वर्ल्ड कप 2026: क्या ऑस्ट्रेलिया अपने कप्तान पैट कमिंस को बाहर रखेगी? टीम कोच ने दिए संकेत

.

This slideshow requires JavaScript.

 

 

मेलबर्न। भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के खेलना अभी सुनिश्चित नहीं है। कमर की लगातार समस्याओं से जूझ रहे कमिंस मौजूदा एशेज सीरीज में केवल एक ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं। तीसरे टेस्ट के लिए टीम में लौटे कमिंस चौथे टेस्ट से फिर बाहर हो गए हैं, जिससे उनके वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल उठ गए हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि कमिंस वर्ल्ड कप टीम में होंगे या नहीं, अभी तय नहीं है। उन्होंने बताया, “हम उनकी वापसी के जोखिम को लेकर पहले ही चर्चा कर चुके हैं। एशेज सीरीज जीतने के बाद हम उन्हें और खतरे में नहीं डालना चाहते और पैट भी इससे पूरी तरह सहमत हैं।”

 

कमिंस ने पहले दोनों टेस्ट मैच नहीं खेले थे और टीम की कप्तानी उस दौरान स्टीव स्मिथ ने संभाली थी। तीसरे टेस्ट में एडिलेड में कमिंस ने 6 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। लेकिन अब मेलबर्न के बॉक्सिंग-डे टेस्ट और पांचवें टेस्ट से वे बाहर हैं।

 

टी20 वर्ल्ड कप की जानकारी:

 

आयोजन: 7 फरवरी से 8 मार्च 2026

मेज़बान: भारत और श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच: 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ, कोलंबो

टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी: मिचेल मार्श

 

कमिंस के न खेलने की स्थिति में भी टीम का नेतृत्व प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि टी20 टीम में उनके नेतृत्व की जिम्मेदारी मिचेल मार्श संभालेंगे। इस बीच पैट कमिंस की फिटनेस और वर्ल्ड कप में भागीदारी पर सभी की नजरें टिकी हैं।

.

Leave a Reply