
.
नई दिल्ली। भारतीय घरेलू क्रिकेट का प्रमुख वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 इस बार स्टार पावर के कारण अचानक ‘वीआईपी’ बन गया है। 24 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई सुपरस्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
बीसीसीआई के नियम के अनुसार केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य है। इसके चलते यह दिग्गज खिलाड़ी कम से कम पहले राउंड में खेलेंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होने के कारण इनका आगे खेलना टीम की जरूरतों पर निर्भर होगा।
सुपरस्टारों का जलवा:
विराट कोहली: दिल्ली टीम के लिए बेंगलुरु और अलूर में पहले दोनों मैच खेलेंगे। लिस्ट-ए में 342 मैचों में 57.34 के औसत से 15,999 रन और 57 शतक उनका शानदार रिकॉर्ड बताते हैं। 15 साल बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा: मुंबई टीम में शामिल रोहित करीब 7 साल बाद इस ट्रॉफी में उतरेंगे। 350 लिस्ट-ए मैचों में 13,578 रन और 36 शतक उनके नाम हैं। शार्दुल ठाकुर उनके कप्तान होंगे।
ऋषभ पंत: दिल्ली टीम के कप्तान पंत 67 लिस्ट-ए मैचों में 31.94 के औसत से 1,789 रन बना चुके हैं।
शुभमन गिल: पंजाब टीम में शामिल गिल 113 लिस्ट-ए मैचों में 51.85 के औसत से 5,082 रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले फॉर्म में लौटने का यह सुनहरा मौका है।
अभिषेक शर्मा: पंजाब टीम के लिए खेले जाने वाले अभिषेक शर्मा 66 लिस्ट-ए मैचों में 34.03 के औसत से 2,110 रन बना चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका तय करेगा।
केएल राहुल: कर्नाटक टीम में शामिल राहुल 143 लिस्ट-ए मैचों में 46.67 के औसत से 5,228 रन बना चुके हैं। फॉर्म बरकरार रखने के लिए यह उनके लिए बेहतरीन अभ्यास मौका है।
हार्दिक पंड्या: वडोदरा टीम में शामिल हार्दिक साउथ अफ्रीका दौरे में शानदार फॉर्म में दिखे थे। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में उनका खेलना निश्चित नहीं है।
अर्शदीप सिंह: पंजाब टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछली बार 7 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं। इस बार वह अपनी लाइन-लेंग्थ सुधारने का मौका पाएंगे।
टूर्नामेंट की रूपरेखा:
चार एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में कुल 38 टीमें खेलेंगी। एलीट ग्रुप में 8-8 टीमें और प्लेट ग्रुप में 6 टीमें हैं। फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा।
लाइव प्रसारण:
सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम होंगे।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट इस साल सुपरस्टार्स के शानदार प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों के लिए यादगार साबित होने वाला है।
.