
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान दुनियाभर में अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन अपने देश में वह आम लोगों की तरह सड़क पर नहीं निकल सकते। सुरक्षा के कारण उन्हें बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करना पड़ता है।
पूर्व इंग्लैंड कप्तान केविन पीटरसन को दिए इंटरव्यू में राशिद ने बताया कि काबुल की सड़कों पर वह खुलकर नहीं चल सकते। राशिद ने कहा, “मेरे पास बुलेटप्रूफ कार है। यह मेरी सुरक्षा के लिए है। कोई मुझे शूट नहीं करेगा, लेकिन आप गलत समय पर गलत जगह नहीं रहना चाहते। अफगानिस्तान में यह सामान्य है। हर जाने-माने व्यक्ति के पास यह है।”
अफगानिस्तान में 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद स्थिति काफी असुरक्षित हो गई थी। अमेरिका की सेना ने देश से वापसी की, और राष्ट्रपति अशरफ घानी को देश छोड़ना पड़ा। उस समय राशिद देश के बाहर थे और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। अब वह अफगानिस्तान आते-जाते रहते हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से हमेशा सतर्क रहते हैं।
अभी यूएई में खेल रहे राशिद
राशिद खान वर्तमान में यूएई की ILT20 लीग में खेल रहे हैं और एमआई एमिरिट्स का हिस्सा हैं। अपने करियर में उन्होंने 6 टेस्ट, 117 वनडे और 108 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। राशिद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 182 विकेट लेने वाले बॉलर हैं और टी20 क्रिकेट में उनके नाम 685 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में उन्होंने 2016 में डेब्यू किया था और अब तक 158 विकेट ले चुके हैं।
राशिद की यह कहानी सिर्फ क्रिकेट की ही नहीं, बल्कि साहस और सतर्कता की भी मिसाल है।