Tuesday, December 23

इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे सुस्त फिफ्टी: 50 रन बनाने के लिए खेले 55 से ज्यादा ओवर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: क्रिकेट में तेज शतक और फिफ्टी का रिकॉर्ड तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे धीमी फिफ्टी का रिकॉर्ड किसके नाम दर्ज है? यह रिकॉर्ड शायद ही कोई चाहता हो, लेकिन इतिहास में अमर है।

 

350 गेंदों पर बनी विश्व की सबसे धीमी फिफ्टी

इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे धीमी फिफ्टी इंग्लैंड के बल्लेबाज ट्रेवर बेली के नाम दर्ज है। 1958 के अंत में इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। ब्रेस्बेन में सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेली तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने अपनी पारी में 427 गेंदें खेलकर 68 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 15.92 का रहा।

 

5 घंटे 57 मिनट बैटिंग करने के बाद बेली ने अर्धशतक पूरा किया। यह आज तक का सबसे धीमा टेस्ट अर्धशतक माना जाता है। टेस्ट इतिहास में किसी और बल्लेबाज ने 300 से ज्यादा गेंदों पर अर्धशतक नहीं लगाया। एलेन बॉर्डर ने 1988-89 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 262 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था।

 

करियर का अंत उसी दौरे पर

ट्रेवर बेली ने इंग्लैंड के लिए 61 टेस्ट मैच खेले। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे। अपने करियर में उन्होंने 2290 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 10 फिफ्टी शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 132 विकेट लिए और 5 बार पारी में 5 विकेट चटकाए।

 

हालांकि उसी दौरे के आखिरी मैच में उनकी दोनों पारियां शून्य पर समाप्त हुईं। इसके बाद बेली को इंग्लैंड टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उन्होंने फिर कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं की।

 

यह रिकॉर्ड क्रिकेट की उन अनोखी कहानियों में शुमार है, जो खिलाड़ियों की धैर्य और जुझारूपन की मिसाल देती हैं।

 

 

Leave a Reply