
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में जावर पुलिस ने 48 लाख रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह रही कि इस सनसनीखेज चोरी का आरोपी कोई बाहर का नहीं, बल्कि घर में निर्माण कार्य करने वाला मिस्त्री ही निकला। आरोपी की अचानक बदली जीवनशैली और बढ़े खर्चों ने आखिरकार पुलिस को सही दिशा दिखा दी।
शादी में गया था परिवार, सूना पड़ा घर
यह चोरी 2 दिसंबर को ग्राम कजलास में हुई थी। फरियादी अतुल जैन परिवार सहित ग्वालियर शादी में गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 30 तोला सोना, 3 किलो चांदी और 2 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे। इस संबंध में 6 दिसंबर को थाना जावर में मामला दर्ज कराया गया।
अचानक अमीर बन गया मजदूर, पुलिस को हुआ शक
एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य और स्थानीय मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस की नजर ग्राम कजलास के मजदूर शादाब शाह पर पड़ी, जो पहले सामान्य जीवन जी रहा था, लेकिन अचानक महंगे मोबाइल, कीमती सामान खरीदने लगा और खुलेआम खर्च करने लगा।
पूछताछ में टूटा, साथी के साथ कबूला जुर्म
संदेह के आधार पर शादाब शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने मामा के बेटे सलमान उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शादाब पहले फरियादी के घर में निर्माण कार्य कर चुका था, इसलिए उसे घर की पूरी जानकारी थी।
आरोपियों ने 3-4 दिसंबर की रात घर की नीची दीवार से चढ़कर, छत का टीन शेड हटाया और अंदर घुस गए। इसके बाद लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर लाखों का माल समेट लिया।
48 लाख का माल बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 30 तोला (300 ग्राम) सोना, 2.9 किलोग्राम चांदी और 1 लाख 24 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत करीब 48 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर, निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक अजय जोझा, सुशील साल्वे और शैलेन्द्र की अहम भूमिका रही।
यह मामला एक बार फिर चेतावनी देता है कि अचानक बदली जीवनशैली कई बार सबसे बड़ा सबूत बन जाती है, और अपराध चाहे जितना चालाकी से किया जाए, कानून से बच पाना मुश्किल है।