
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रविवार शाम एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर दिया। कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा गांव में सगे भतीजे ने 30 साल पुरानी रंजिश का बदला लेते हुए अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, जबकि आरोपी फरार है।
खेत में सिंचाई करने गए थे गुलाब सिंह
जानकारी के अनुसार, मृतक गुलाब सिंह परिहार (60) महोबा जिला मुख्यालय में अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार को वह गुगौरा गांव स्थित अपने खेत में सिंचाई कराने पहुंचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे उनके सगे भतीजे मोनू सिंह ने अचानक तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।
एक गोली गुलाब सिंह के सिर में और दूसरी सीने में लगी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
30 साल पुरानी खुन्नस में की हत्या
मृतक के बेटे शिवम सिंह ने बताया कि आरोपी मोनू सिंह अपने पिता की हत्या के लिए चाचा गुलाब सिंह को जिम्मेदार मानता था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच करीब तीन दशक से रंजिश चली आ रही थी। मोनू सिंह पहले भी चाचा पर जानलेवा हमला करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन तब वह बच गए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने भी पुष्टि की कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है।
साजिश की आशंका, भाई की भूमिका पर सवाल
परिजनों ने इस हत्या को पूर्व नियोजित साजिश बताया है। उनका आरोप है कि मृतक के भाई वीरेंद्र सिंह की भूमिका भी संदिग्ध है, क्योंकि उन्हीं के कहने पर गुलाब सिंह गांव आए थे। घटना के बाद मृतक की बेटी ज्योति सिंह परिहार और बेटे शिवम का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चार टीमें गठित, आरोपी की तलाश तेज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। अपर एसपी वंदना सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कबरई, पनवाड़ी, चरखारी और खन्ना थानों की चार विशेष टीमों का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी मोनू सिंह की आपराधिक प्रवृत्ति पहले से ज्ञात है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह वारदात एक बार फिर साबित करती है कि पुरानी दुश्मनी और बदले की भावना किस तरह इंसान को हैवान बना देती है, जहां खून के रिश्ते भी जान लेने से नहीं चूकते।