Sunday, January 11

कनकनी और शीतलहर का कहर: भोजपुर जिले के सभी स्कूल बंद डीएम के आदेश से बच्चों को राहत, 22–23 दिसंबर तक शिक्षण कार्य स्थगित

भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए भोजपुर जिला प्रशासन ने बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के आदेश पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। लगातार गिरते तापमान और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

बीते कुछ दिनों से भोजपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। सुबह-शाम शीतलहर और घने कोहरे के कारण बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हो रहे थे। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है।

प्री-स्कूल से कक्षा आठ तक पूरी तरह बंद
जिला पदाधिकारी के आदेश के अनुसार, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय 22 दिसंबर से 23 दिसंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे। इस अवधि में शैक्षणिक कार्य पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

उच्च कक्षाओं के लिए बदला समय
वहीं, कक्षा आठ से ऊपर के विद्यालयों के लिए समय में बदलाव किया गया है। ऐसे विद्यालय अब सुबह के बजाय दिन के 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे, ताकि छात्रों को अत्यधिक ठंड से बचाया जा सके।

डीएम ने जारी किए सख्त निर्देश
इस संबंध में भोजपुर के जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है। सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने साफ किया है कि बच्चों की सेहत सर्वोपरि है और मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जाएंगे। जिले में इस फैसले से अभिभावकों और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply