
भोपाल/उज्जैन: भोपाल के सरकारी आवासीय स्कूल से सात दिन पहले लापता हुए दो कक्षा 9 के छात्र उज्जैन से सुरक्षित बरामद किए गए हैं। साइबर निगरानी और सोशल मीडिया की मदद से पुलिस ने उनकी लोकेशन का पता लगाया।
स्कूल से भागने की वजह
पुलिस के अनुसार, 12 दिसंबर को छात्रों ने स्कूल में शरारत की और शिक्षकों द्वारा डांटे जाने के बाद डरे हुए छात्र रात करीब 1 बजे हॉस्टल से चुपके से निकल गए। अगले दिन स्कूल प्रशासन ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यात्रा का रूट
छात्र भोपाल से सीहोर होते हुए उज्जैन पहुंचे। उज्जैन में उन्होंने नया मोबाइल फोन खरीदा और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को फिर से एक्टिवेट किया। जैसे ही उन्होंने अकाउंट्स खोले, पुलिस को उनकी लोकेशन का पता चला।
बरामदगी
रातीबड़ पुलिस ने उज्जैन पुलिस के सहयोग से शुक्रवार रात करीब 9 बजे दोनों छात्रों को सुरक्षित ढूंढ निकाला। पुलिस ने पुष्टि की है कि छात्र सुरक्षित हैं और उनके परिजनों को सूचित किया जा चुका है।
पुलिस अधिकारी आरबी शर्मा ने बताया कि “छात्रों को खोजने में सबसे बड़ी मदद तब मिली जब उन्होंने सोशल मीडिया पर लॉगिन किया, जिससे उनकी वास्तविक लोकेशन का पता चल गया।”
छात्र और परिवार
छात्र मूल रूप से बैरसिया के रहने वाले हैं और खेती-किसानी करने वाले परिवारों से आते हैं। दोनों छात्र कक्षा 6 से इस सरकारी आवासीय स्कूल में पढ़ रहे थे।