Saturday, December 20

गोवा क्लब कांड: कभी लग्जरी लाइफ, अब जेल में दाल-चावल और कंबल भी नहीं मिली लूथरा ब्रदर्स को

पणजी: गोवा के अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद अब लूथरा ब्रदर्स पुलिस की कस्टडी में हैं। सौरभ और गौरव लूथरा को गोवा की कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।

This slideshow requires JavaScript.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लूथरा भाईयों को पुलिस के लॉकअप में बिना पंखा, बिना कंबल और साधारण दाल-चावल-अचार का खाना दिया गया। दोनों भाइयों ने अब तक जांच में सहयोग नहीं किया है। गोवा पुलिस ने 80 सवालों की सूची तैयार की है, जिसमें उनके सहयोगियों, फाइनेंस, फैसलों और अन्य पार्टनर्स से जुड़े सवाल शामिल हैं।

पहले 36 घंटों में कई मेडिकल टेस्ट किए गए, जिसमें चिकित्सकीय रूप से दोनों फिट पाए गए। उनके वकील ने गद्दे की मांग की थी, क्योंकि सौरभ को रीढ़ और गौरव को टेलबोन की समस्या थी। हालांकि, कोर्ट ने यह अनुरोध खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि आग लगने के बाद दोनों भाई थाईलैंड भाग गए थे, लेकिन प्रत्यर्पण के बाद अब वे गोवा पुलिस की कस्टडी में हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था और अब प्रशासन की सख्ती देखने को मिल रही है।

गोवा पुलिस ने साफ किया है कि जांच में किसी प्रकार की ढील नहीं होगी, और सभी जुड़े लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए कड़ी पूछताछ जारी है।

Leave a Reply