
गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) भास्कर ज्योति महंत ने गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत से जुड़े मामले में अपने भाई की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल को पत्र भेजकर इस्तीफे की घोषणा की।
क्या कहा भास्कर ज्योति महंत ने?
महंत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, “मेरे भाई श्यामकानु महंत का नाम हाल ही में जुबिन गर्ग की मृत्यु से जुड़ा है। मेरी अंतरात्मा मुझसे कह रही थी कि यदि कोई मेरे भाई के बारे में जानकारी मांगे, तो मुझे अपनी जिम्मेदारी से इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि लोगों के मन में किसी प्रकार का संदेह या आशंका न रहे।”
महंत ने यह भी बताया कि उन्होंने इस निर्णय की सूचना पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय को दे दी थी। वह असम पुलिस के महानिदेशक (DGP) पद से रिटायर होने के बाद 5 अप्रैल 2023 को CIC के रूप में नियुक्त हुए थे।
जुबिन गर्ग की मौत
गायक जुबिन गर्ग (52) का 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी की ओर से आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में हिस्सा लेने सिंगापुर गए थे।
मामले की जांच
असम पुलिस की सीआईडी का 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) इस मामले की जांच कर रहा है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि गर्ग की हत्या सिंगापुर में की गई थी। साथ ही, सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) भी इस मामले की स्वतंत्र जांच कर रही है।
भाई श्यामकानु की गिरफ्तारी
भास्कर ज्योति महंत के छोटे भाई श्यामकानु महंत को सरकारी धनराशि से संबंधित जानकारी मांगने के लिए सूचना के अधिकार (RTI) याचिका से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया।