
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। गूगल ने वर्ष 2025 के लिए पाकिस्तान के सर्च ट्रेंड्स जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में इस साल सबसे अधिक जिस शब्द को खोजा गया, वह था—‘Gemini’। टेक्नोलॉजी कैटेगरी में iPhone 17 और DeepSeek ने गूगल सर्च में दबदबा बनाए रखा। वहीं एथलीट श्रेणी में भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिल किया है।
टेक्नोलॉजी में iPhone 17 और DeepSeek की धूम
पाकिस्तान में तकनीक से जुड़े जिन विषयों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, उनमें
- iPhone 17
- DeepSeek
- Google AI Studio
- Claude
- Elon Musk का Grok
मुख्य रहे।
इन विषयों ने पाकिस्तान में टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स पर लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को स्पष्ट किया।
एथलीट कैटेगरी में अभिषेक शर्मा नंबर-1
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानियों ने वर्ष 2025 में एथलीट कैटेगरी में सबसे ज्यादा सर्च अभिषेक शर्मा का किया।
इस सूची में आगे इन नामों की मौजूदगी भी उल्लेखनीय रही—
- हसन नवाज
- इरफान खान नियाजी
- साहिबजादा फरहान
- मोहम्मद अब्बास
भारतीय क्रिकेटर को इस श्रेणी में शीर्ष स्थान मिलना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्रिकेट में PAK vs SA मैच सबसे ज्यादा सर्च
पाकिस्तान में क्रिकेट के प्रति दीवानगी इस साल भी बनी रही।
क्रिकेट कैटेगरी में शीर्ष सर्च रहे—
- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच
- पाकिस्तान सुपर लीग
- एशिया कप
- पाकिस्तान vs भारत
- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड
इन मैचों ने पूरे साल क्रिकेट प्रशंसकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी।
लोकल न्यूज में कराची बाढ़ और ईरान टॉप पर
लोकल न्यूज कैटेगरी में पाकिस्तानियों ने सबसे ज्यादा सर्च किया—
- पंजाब सोशियो-इकोनॉमिक रजिस्ट्री
- कराची में आई बाढ़
- ईरान से जुड़ी खबरें
ड्रामा कैटेगरी में ‘शेर’, ‘जुडवां’, ‘आस पास’, ‘नकाब’ और ‘मोहरा’ सबसे ज्यादा देखे गए।
सेंडविच रेसिपी और ई-चालान सबसे लोकप्रिय How-to सर्च
खानपान के मामले में इस साल पाकिस्तान में सेंडविच रेसिपी सबसे ज्यादा सर्च की गई।
वहीं कराची ई-चालान कैसे भरें—यह ‘How To’ कैटेगरी में नंबर-1 रहा।
भारत में भी जारी हुई थी ऐसी लिस्ट
हाल ही में भारत के लिए जारी गूगल ट्रेंड्स रिपोर्ट में सैयारा, आईपीएल, धर्मेंद्र, गूगल जेमिनी और ऑपरेशन सिंदूर सबसे ज्यादा सर्च किए गए विषयों में शामिल थे।
दिलचस्प बात यह रही कि पाकिस्तान में वर्ष 2025 के सर्च ट्रेंड्स में भारत-पाक तनाव से जुड़े किसी भी मुद्दे ने जगह नहीं बनाई।
