
कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह को कुल 129 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 87 नए और 42 पुराने पुनरावृत्त आवेदन शामिल रहे।
अधिकांश शिकायतें पात्रता पर्ची, बीपीएल कार्ड निर्माण, अवैध कब्ज़ा, नाली सफाई, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण, पारिवारिक विवाद, मजदूरी भुगतान, परिवार सहायता तथा इलाज हेतु आर्थिक सहायता से संबंधित रहीं।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड, एसडीएम, और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में आए लोगों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का त्वरित एवं न्यायपूर्ण निराकरण होगा।
