Wednesday, December 10

वंतिपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी के खिलाफ आईजी व मानवाधिकार आयोग में शिकायत

उज्जैन। शाजापुर जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी धनश्याम बैरागी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्राम मुबारिकपुर निवासी किसान एवं ड्राइवर दिनेश पिता अमर सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उज्जैन जोन तथा मानवाधिकार आयोग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित दिनेश ने शिकायत में बताया कि 30 जुलाई को थाना पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर से उठाकर थाने ले जाकर बंद कर दिया और वहां उनके साथ मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ना की गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके परिजनों को डरा-धमकाकर एक लाख रुपये भी वसूल लिए और उसके बाद उन्हें छोड़ा गया।

लगातार हो रही प्रताड़ना से परिवार बेहाल

दिनेश के अनुसार, थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को लगातार परेशान कर रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि दिनेश अपने परिवार सहित पिछले 3 महीनों से घर से दूर रहने के लिए मजबूर हैं।

उन्होंने बताया कि उनके चचेरे भाई धन सिंह को भी थाने से जुड़े लोगों द्वारा फोन पर गाली-गलौज और धमकियां दी जा रही हैं, जिससे पूरा परिवार भय और तनाव में है।

न्याय की गुहार

आईजी कार्यालय पहुंचकर दिनेश ने कहा—
“हम निरंतर प्रताड़ना झेल रहे हैं। परिवार पूरी तरह भयभीत है। यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो हमारे पास मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। पुलिस की इस कार्रवाई ने हमें मानसिक और सामाजिक रूप से तोड़ दिया है।”

उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है।

यह मामला पुलिस प्रताड़ना, अवैध वसूली और मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोपों से जुड़ा होने के कारण अब चर्चा में है। पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से उन्हें न्याय मिलेगा और परिवार को सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply