Tuesday, December 9

नोएडा: प्रमोशन के बदले सेक्सुअल फेवर की मांग, महिला कर्मचारी ने IT कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए

वैभव पांडे| नोएडा: सेक्टर-126 थाना इलाके की एक आईटी कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कंपनी के वित्त विभाग के प्रमुख ने उसे प्रमोशन के बदले सेक्सुअल फेवर की मांग की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने वित्त प्रमुख संजय कोहली समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महिला ने क्या आरोप लगाए

पीड़िता ने बताया कि वह 2018 से कंपनी में कार्यरत हैं। महिला का आरोप है कि वित्त प्रमुख संजय कोहली 2019 से लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे। उन्होंने महिला पर अश्लील टिप्पणियाँ कीं और अभद्र इशारे किए। जब महिला ने विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया कि वह प्रबंधन या पुलिस से शिकायत न करें।

चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट और प्रमोशन की धमकियां

महिला ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद आरोपी ने उसे कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट सौंपे। आरोप है कि वित्त प्रमुख अन्य महिलाओं पर भी बुरी नजर रखते थे और जो उनकी बात मान लेती थीं, उन्हें प्रमोशन दिया जाता था।

मातृत्व अवकाश से वंचित और निजी मजाक

महिला ने बताया कि वित्त प्रमुख और सहयोगियों ने मिलकर उसे गलत टीम में भेजा, मातृत्व अवकाश से वंचित रखा, अत्यधिक कार्यभार दिया और समय पर लक्ष्य न पूरा होने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। साथ ही, महिला के निजी मामलों का सार्वजनिक मजाक भी उड़ाया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने पुष्टि की कि महिला की शिकायत पर संजय कोहली, सौरभ मेंहदीरता, भारत के. बैद, सुमिता छाबड़ा, खुशबू मलिक और मेहा राजेंद्रण बाबू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की जवाबदेही तय करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और शक्ति के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चेतावनी देता है और कंपनियों में कर्मचारियों की सुरक्षा और कानूनी सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर करता है।

Leave a Reply