
टीवी अभिनेत्री माही विज ने हाल ही में अपनी खास दोस्त नदीम के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिस पर कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए और दोनों का नाम जोड़कर अफवाहें फैलाईं। इस पर माही विज ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर साफ-साफ जवाब दिया और अपनी भड़ास निकालते हुए ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई।
माही ने वीडियो में कहा कि वह और उनके एक्स पति जय ने एक-दूसरे का सम्मान करते हुए तलाक लिया और नदीम उनके बेहद करीबी दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी तारा छह साल से नदीम को ‘अब्बा’ कहकर बुलाती आ रही है, जो उनका और जय का निर्णय था। माही ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा, “आपने ‘अब्बा’ शब्द को इतना घिनौना बना दिया है। एक इंसान किसी मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है और आप लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि नदीम सिर्फ उनकी जिंदगी में ही नहीं, बल्कि उनके कई दोस्तों की जिंदगी में भी गॉडफादर की भूमिका निभाते हैं। माही ने ट्रोलर्स से पूछा, “क्या आप अपने सबसे अच्छे दोस्त से ‘आई लव यू’ नहीं कहते? क्या आप अपने भाई-बहन से नहीं कहते?” उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन कमेंट्स को उन्होंने पढ़ा, उनमें से आधे फर्जी फॉलोअर्स के हैं और ये सब किसी ने जानबूझकर खराब करने की कोशिश की।
माही ने वीडियो में गुस्से में कहा, “मैं तुम्हें ऐसा नहीं करने दूंगी। तुम लोग घटिया हो। तुम पर शर्म आती है। तुम लोगों पर थूकती हूं।”
माही विज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनके फैंस ने उनके इस साहसिक रुख की सराहना की है।