Tuesday, December 9

उमर ख़ान पर प्रताड़ना, षड्यंत्र और झूठे मुकदमे दर्ज कराने के गंभीर आरोप आरिफ अली बोले—परिवार को न्याय दिलाने के लिए हो सख्त कार्रवाई

उज्जैन। बेगमबाग निवासी आरिफ अली,

पिता उस्मान गनी, ने अपने परिवार के साथ प्रेस वार्ता कर उमर ख़ान पर लगातार प्रताड़ित करने, झूठे प्रकरण दर्ज कराने और षड्यंत्र रचने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्षों से जिला बदर घोषित अपराधी उमर ख़ान उनके पारिवारिक और व्यावसायिक संबंधों का दुरुपयोग कर रहा है और उनके जीवन को अस्थिर करने में लगा हुआ है।

“फर्जी मामलों में फंसाया, परिवार को धमकाया”—आरिफ अली

आरिफ अली ने बताया कि उमर ख़ान कई वर्षों से उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने की कोशिश करता रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि—

  • एक फर्जी एनडीपीएस मामले में भी उन्हें फँसाने का प्रयास किया गया।
  • उनकी पत्नी अमरीन अली को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे बच्चों और परिवार का मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है।

आरिफ ने बताया कि उनकी छोटी बहन रुकसाना बी का विवाह भी उमर ख़ान की दखलंदाजी की वजह से टूट गया।
जब नया रिश्ता तय किया गया, तब उमर ने उसकी निकाह की वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाकर उसकी मान-प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया।

घर में बिना सर्च वारंट के पुलिस घुसी, पिता की तबीयत बिगड़ी

आरिफ अली ने बताया कि पुलिस बिना किसी सर्च वारंट के उनके घर में घुस आई।

  • इस दौरान उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई
  • और बहन के साथ दुर्व्यवहार किया गया

जब इस घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई, तो उसके बाद से पुलिस द्वारा शिकायत वापस लेने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं को भी बनाया निशाना

आरिफ के अनुसार, उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी और बहन की सहायता करने वाली कांग्रेस नेत्री और अन्य स्थानीय नेताओं को भी उमर ख़ान ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की, ताकि परिवार को समाज में अपमानित किया जा सके।

उमर ख़ान का आपराधिक इतिहास, 25 से अधिक मामले दर्ज

आरिफ अली ने बताया कि उमर ख़ान पर पहले से ही 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह जिला बदर होने के बावजूद सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध गतिविधियाँ जारी रख रहा है और पूरे परिवार को मानसिक तौर पर इतना परेशान कर रहा है कि वे “मानो ज़हर खाकर मरने को मजबूर किए जा रहे हों”।

आरिफ ने यह भी कहा कि उमर ख़ान ने उनके चाचा शकील ख़ान के साथ व्यापारिक विश्वासघात कर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया।

परिवार की मांग—उमर ख़ान पर कठोर कार्रवाई हो

प्रेस वार्ता में आरिफ अली की पत्नी अमरीन अली, बहन रुकसाना बी, और चाचा शकील ख़ान ने संयुक्त रूप से यह माँग की—

  • उमर ख़ान, उसके बेटे मोहम्मद सोहेल, अरशद शाह और अरिन ख़ान के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए
  • क्षेत्र में उनके जुलूस निकालकर जनता को जागरूक किया जाए
  • लगाए गए झूठे आरोपों की निष्पक्ष जाँच हो
  • क्षेत्र की सुरक्षा व शांति के लिए ऐसे अपराधियों पर कठोर प्रशासनिक कदम उठाए जाएँ

“एसपी कार्यालय में कई बार गुहार—अब न्याय चाहिए”

आरिफ अली ने कहा कि वे कई बार एसपी कार्यालय जाकर शिकायतें दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अब भी न्याय से वंचित हैं।
उन्होंने कहा—
“प्रशासन की निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई ही हमारे परिवार को राहत दे सकती है।”

Leave a Reply