Thursday, November 6

Airforce Agniveer Result 2025 जारी: अग्निवीर वायु भर्ती 02/2026 का स्कोरकार्ड देखें यहां

नई दिल्ली/हैदराबाद: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती 02/2026 का परिणाम रिटन एग्जाम के लिए जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे देखें अपना रिजल्ट:

  1. सबसे पहले वायुसेना की वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएँ।
  2. होमपेज पर “Result Of Phase-I Online Examination Agniveer INTAKE 02/2026” लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन पेज पर अपना यूजर आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरें और कैप्चा कोड डालें।
  4. सब्मिट करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। यहां आप सब्जेक्ट वाइज मार्क्स देख सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया और आगे के चरण:

  • इस भर्ती के लिए आवेदन 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आमंत्रित किए गए थे।
  • सफल आवेदकों की परीक्षा 25 सितंबर 2025 से विभिन्न पालियों में आयोजित की गई।
  • जो उम्मीदवार रिटन एग्जाम में पास हो चुके हैं, उन्हें अगले चरण फिजिकल टेस्ट (PFT) के लिए बुलाया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट विवरण:

  • PFT-I: 1.6 किमी दौड़ (पुरुष 7 मिनट, महिलाएं 8 मिनट में पूरी करें)।
  • PFT-II: 10 पुशअप्स, 10 सिट-अप्स और 20 स्क्वैट्स 1-1 मिनट में (महिलाओं के लिए 10 सिट-अप्स 1 मिनट 30 सेकेंड और 15 स्क्वैट्स 1 मिनट)।
  • इसके बाद एडेप्टेबिलिटी टेस्ट I & II होंगे और अंतिम चरण में मेडिकल परीक्षा

उम्मीदवार अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुट जाएं। वायुसेना इस परीक्षा की तारीखें अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समय आने पर घोषित करेगी।

नोट: रिटन एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अगला महत्वपूर्ण पड़ाव है।

Leave a Reply