Thursday, November 6

सागर में कोबरा का आतंक: घर का छप्पर उखड़वाकर 2 घंटे में पकड़ा सांप

सागर (म.प्र.): मध्य प्रदेश के सागर जिले में इन दिनों कोबरा नागों का आतंक बढ़ गया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में कच्चे-पक्के घरों और दुकानों में सांप निकलने की खबरें लगातार आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला करीला इलाके के एक घर में देखने को मिला, जहां परिजनों ने छप्पर की बल्ली के साथ लिपटा काला सांप देखा।

2 घंटे की मशक्कत के बाद सांप रेस्क्यू:
स्नेक कैचर बबलू पवार के अनुसार, मोतीनगर थाना क्षेत्र की करीला बस्ती में रहने वाले मनोज पटेल के घर से फोन आया कि घर के छप्पर में सांप छिपा हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा तो सांप छप्पर और बल्लियों के बीच फंसा हुआ था।
सांप को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरे छप्पर को उखाड़ना पड़ा, और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ही उसे पकड़ लिया गया।

साढ़े 4 फीट लंबा कोबरा, लोहे के तार से लिपटा:
बबलू पवार ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप था, जिसकी लंबाई लगभग साढ़े चार फीट थी। रेस्क्यू के दौरान सांप दीवार के सहारे लगे लोहे के तार से लिपट गया, और उसके फन को स्टिक में फंसा हुआ था। करीब 80 प्रतिशत शरीर उसने तार में लपेट लिया था, जिसे बड़ी मुश्किल से अलग किया जा सका।

स्नेक कैचर ने कहा कि सांप को सुरक्षित प्राकृतिक आवास में जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से भी आगाह किया कि जहरीले जीव-जंतुओं के मामले में हमेशा सावधानी बरतें।

Leave a Reply