Monday, December 8

कर्नाटक में सीएम बदलाव पर संशय बरकरार, हाईकमान बुलाएगा एक और अहम बैठक

नई दिल्ली/बेंगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री परिवर्तन को लेकर जारी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी नेतृत्व द्वारा राज्य के नेताओं को सार्वजनिक बयानबाज़ी से दूर रहने के सख़्त निर्देश देने के बावजूद अटकलों का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने इस मसले पर जल्द ही एक और महत्वपूर्ण बैठक बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

शनिवार को दिल्ली स्थित सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई। बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल मौजूद रहे। हालांकि कई दौर की बातचीत के बावजूद सीएम पद को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया

बैठक के बाद वेणुगोपाल ने बताया कि विमर्श केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं था। पार्टी ने देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस रैली की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की।

ढाई साल पूरे होने पर फिर गरमाई ‘पावर शेयरिंग’ की बहस

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होते ही फिर यह मुद्दा उभर आया है कि 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बीच सत्ता की अदला-बदली को लेकर कोई ‘गोपनीय समझौता’ हुआ था या नहीं। इसी चर्चा ने राज्य की राजनीति में तापमान बढ़ा दिया है।

अभी तक आलाकमान ने सभी नेताओं को चुप्पी साधे रखने का निर्देश दिया है ताकि विवाद और न भड़के। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक प्रकरण का समाधान जल्द निकालने की कोशिशें जारी हैं।

Leave a Reply