अंता उपचुनाव: कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी की लाज 159 वोटों से बची
बारां। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने भाजपा के मोरपाल सुमन को 15,594 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे।
मतगणना के दौरान करीब पूरे समय तीसरे स्थान पर रहने वाले बीजेपी के मोरपाल सुमन ने अंतिम दौर में 159 वोटों की बढ़त बनाकर नरेश मीणा को पीछे छोड़ते हुए पार्टी की लाज बचा ली। इस तरह भाजपा पूरी तरह फजीहत से बची।
मतों का विस्तृत विवरण:
क्रमउम्मीदवारपार्टीकुल वोटप्रतिशत1प्रमोद जैन भायाकांग्रेस69,46237.94%2मोरपाल सुमनबीजेपी53,86829.42%3नरेश मीणानिर्दलीय53,74029.35%अन्यअन्य सभीविभिन्न6,0293.29%
कुल मतदान: 1,83,099
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं:
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी जनता के फैसले का सम्मान करती है।कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रमोद जैन भाया को जीत...









