यूपी से इजराइल जा रहे श्रमिकों के लिए नई तैयारी, 19 नवंबर से स्क्रीनिंग शुरू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और उन्हें विदेशों में नौकरी के अवसर देने पर जोर दे रही है। इसी क्रम में करीब 1000 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजने की तैयारी तेज हो गई है। 19 नवंबर से अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग शुरू होगी।जानकारी के अनुसार, इस चरण के लिए 9,000 से अधिक अभ्यर्थियों को टेस्टिंग के लिए पात्र पाया गया है। स्क्रीनिंग प्रक्रिया में रोजाना 600 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।स्क्रीनिंग प्रक्रियाएनएसडीसी इंटरनेशनल के सीईओ आलोक कुमार और सीएसडीसीआई के सीईओ हरी नारायण राज ने बताया कि प्री-स्क्रीनिंग और प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव कानपुर के यदुपति सिंघानिया वोकेशनल एजुकेशन फाउंडेशन कैंपस में आयोजित होगी। एनएसडीसी और इजराइल की एजेंसी पीबा के साथ वर्चुअल बैठक में सभी प्रक्रियाओं पर सहमति हो चुकी है।अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी:र...
