पश्चिम बंगाल: TMC नेता मुकुल रॉय को बड़ा झटका, कलकत्ता हाईकोर्ट ने रद्द की विधानसभा सदस्यता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता मुकुल रॉय को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने दलबदल विरोधी कानून के तहत मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी है। मुकुल रॉय 2021 में बीजेपी के टिकट पर कृष्णानगर उत्तर सीट से जीते थे, लेकिन बाद में टीएमसी में शामिल हो गए, जिसके चलते उनकी सदस्यता विवाद में फंस गई थी।तीसरी बार कृष्णानगर उत्तर से जीत71 वर्षीय मुकुल रॉय इस क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुने गए थे। उनकी विधानसभा जीत की कहानी इस प्रकार है:2011: पहली बार टीएमसी के टिकट पर जीते।2016: फिर टीएमसी से जीत हासिल की।2021: बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता, लेकिन बाद में टीएमसी में शामिल हो गए।मुकुल रॉय ने 2021 में बीजेपी की उम्मीदवार कौशानी मुखर्जी को हराया था। टीएमसी में शामिल होने के बाद वह दलबदल कानून के दायरे में आ गए।राजनीतिक पृष्ठभूमिमुकुल रॉय नादिय...









