सिर पर पीली पगड़ी, दुल्हन की तरह सजी डोली: जालौन में 107 वर्षीय महिला की अनोखी शव यात्रा
जालौन/विशाल वर्मा: उत्तर प्रदेश के जालौन में 107 वर्षीय गेंदारानी के निधन पर उनके परिजनों ने एक बेहद खास और अनोखी शव यात्रा निकाली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।शव को दुल्हन की तरह सजी डोली में रखा गया, और यात्रा के दौरान डीजे और बैंड-बाजों पर भक्ति गीत बजाए गए। परिवार और रिश्तेदारों ने पीली पगड़ी पहनकर महिला को विदाई दी, जैसे शादी में बारात निकलती है। फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाई गई यह डोली पूरे नगर में घूमी, और राहगीर इस अद्भुत दृश्य को देखकर हैरान रह गए।परिजनों ने बताया कि गेंदारानी ने लंबा और सुखद जीवन व्यतीत किया। उनकी अंतिम यात्रा को शोक नहीं, बल्कि सम्मान और उत्सव के रूप में आयोजित किया गया। इस अनोखी श्रद्धांजलि ने दर्शकों को बुजुर्ग महिला के लंबे जीवन और परिवार की ओर से दी गई स्नेहपूर्ण विदाई का संदेश दिया।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह...









