नए साल के जश्न पर सरकारी दफ्तरों में रोक, ओडिशा सरकार का आदेश
ओडिशा सरकार ने सरकारी दफ्तरों में नए साल के किसी भी तरह के जश्न, दावत या पार्टी पर पूरी तरह रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तिगत स्तर पर शुभकामनाएं देने के अलावा सरकारी दफ्तरों में किसी भी प्रकार का उत्सव, बैठक, सामूहिक भोज या पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। सभी विभागाध्यक्षों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
एक जनवरी रहेगा सामान्य कार्य दिवस
सीएमओ ने कहा है कि एक जनवरी अन्य दिनों की तरह सामान्य कार्य दिवस रहेगा और सरकारी कार्यालयों को किसी भी रूप में नए साल के जश्न का केंद्र नहीं बनाया जाना चाहिए। साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री या सीएमओ स्टाफ से व्यक्तिगत रूप से मिलने न जाएं।
मुख्यमंत्री मो...







