Thursday, November 13

Odisha

ओडिशा के मेले का झूला बना खतरनाक, दो घंटे तक हवा में फंसी आठ जानें, हाइड्रोलिक लिफ्ट से बची जिंदगी
Odisha, State

ओडिशा के मेले का झूला बना खतरनाक, दो घंटे तक हवा में फंसी आठ जानें, हाइड्रोलिक लिफ्ट से बची जिंदगी

ओडिशा के प्रसिद्ध बाली जात्रा मेले में बुधवार रात को एक भयावह घटना घटी। अचानक झूला खराब होने के कारण आठ लोग करीब 30 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटक गए। इसमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल थे। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत और हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से सभी को सुरक्षित नीचे उतारा। रात 11 बजे अचानक हुआ हादसा मेला रात करीब 11 बजे अपने चरम पर था। लोग झूले का आनंद ले रहे थे तभी तकनीकी खराबी के कारण झूला अचानक रुक गया। सभी लोग झूले पर फंस गए और करीब दो घंटे तक असहाय स्थिति में लटके रहे। फंसे हुए लोगों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे बेहद घबराए हुए और डर से काँप रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में दिखी बहादुरी कटक के डीसीपी और वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर सर्विस और बचाव दल ने शानदार काम किया। हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी ...