ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर को बस स्टैंड छोड़ते समय ऑटो वाले अंकल का दिल छू लेने वाला अंदाज, जीवन पर कही गहरी बात
प्रखर पांडे, नवभारत टाइम्स:भारत घूमने आए एक ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर की बस पकड़ने के दौरान हुई एक छोटी सी मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह मुलाकात उस ऑटो चालक अंकल से हुई, जिसने अपनी सहज और दिल को छू लेने वाली बातों से विदेशी पर्यटक का मन मोह लिया।ऑस्ट्रेलिया कनेक्शन बताते ही विदेशी हुआ चौंकव्लॉगर बस स्टैंड तक जाने के लिए ऑटो लेता है। रास्ते में जब उसकी बातचीत ऑटो वाले अंकल से होती है, तो वह चौंक जाता है। अंकल उसे पहचान लेते हैं कि वह ऑस्ट्रेलियाई है। इसके साथ ही अंकल उसे बताते हैं कि वे पहले मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में शेफ के रूप में काम कर चुके हैं।जीवन सिर्फ पैसा नहीं हैबातचीत में व्लॉगर ने पूछा कि क्या अंकल ने कभी कोई बिजनेस किया। इस पर अंकल ने सरलता से कहा,"मैं कोई बिजनेस नहीं करता, मैं आम आदमी हूं। पैसा जीवन जीने के लिए जरूरी है, लेकिन जीवन सिर्फ पैसा नहीं है।"
...

