भारत के सुखोई-30 जेट ने जापान में दिखाया दम, पायलट ने उड़ाया एफ-15, चीन की चिंता बढ़ी
टोक्यो, संवाददाता: हिंद प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट जापान पहुंचे और भारतीय पायलटों ने जापानी एफ-15 जेट उड़ाकर सामरिक ताकत का प्रदर्शन किया। यह कदम चीन और रूस की सैन्य तैयारियों के बीच क्वॉड देशों—भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया—के बीच बढ़ते सहयोग का संकेत है।🔹 जापान में भारतीय सुखोई-30 का स्वागतजापानी सेना ने अपने कोमात्सु एयर बेस पर भारतीय सुखोई-30 एमकेआई जेट का स्वागत किया। 5 और 6 नवंबर को दोनों देशों के पायलटों ने संयुक्त हवाई अभ्यास किया, जिसमें दुश्मन के इलाके में सटीक हमलों और हवाई खतरे से निपटने का अभ्यास शामिल था। भारतीय पायलटों ने इस दौरान जापानी एफ-15 जेट का भी अनुभव लिया, जिससे दोनों देशों के बीच भरोसे और सहयोग की मिसाल पेश हुई।🔹 सुखोई-30 की ताकत और चीन की चिंताभारत का सुखोई-30 जेट रूस द्वारा निर्मित है...









