अमेरिका में नौकरी का सपना एक पोस्ट से हो सकता है खत्म
वॉशिंगटन (अभिजात शेखर आजाद) – अमेरिका में नौकरी का सपना देखने वाले H-1B और उनके आश्रित H-4 वीजा धारकों के लिए अब सोशल मीडिया एक बड़ा जोखिम बन गया है। अमेरिकी प्रशासन ने आज से एक नया अभियान शुरू किया है, जिसमें वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहराई से जांच की जाएगी।वीजा कोई अधिकार नहीं, बल्कि विशेषाधिकारअमेरिकी विदेश विभाग ने स्पष्ट किया है कि वीजा किसी का अधिकार नहीं है, बल्कि यह केवल एक विशेषाधिकार है। विभाग ने कहा कि प्रत्येक वीजा आवेदन को राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से समीक्षा की जाती है। अब तक यह जांच मुख्य रूप से छात्रों (F, M व J वीजा) तक सीमित थी, लेकिन इसे अब H-1B और H-4 श्रेणी के सभी आवेदकों तक बढ़ा दिया गया है।सोशल मीडिया पोस्ट पर सख्तीनई गाइडलाइन के तहत आवेदकों के सोशल मीडिया प्रोफाइल की समीक्षा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि व...









