IRS अमय पटनायक फिर करेंगे छापा, अजय देवगन की ‘रेड 3’ पर गुपचुप तैयारी शुरू
नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'रोबोटिक-रियलिस्टिक' इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की वापसी अब जल्द ही बड़े पर्दे पर होने वाली है। सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'रेड' की तीसरी कड़ी 'रेड 3' पर डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने गुपचुप तरीके से काम शुरू कर दिया है।
स्क्रिप्ट पर हो रही तैयारी
सूत्रों के अनुसार, 'रेड 3' की स्क्रिप्ट पर पिछले कुछ महीनों से काम जारी है। इस बार कहानी में टकराव और इमोशन पिछली दो फिल्मों की तुलना में कहीं अधिक होंगे। अजय देवगन का किरदार अमय पटनायक ऐसी परिस्थितियों का सामना करेगा, जो पहले कभी फ्रेंचाइजी में नहीं देखी गईं।
स्क्रिप्ट में बड़े दांव और तीखे घटनाक्रम होंगे।
फिल्म को फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी और ग्रैंड बनाने की तैयारी है।
डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने स्क्रीनप्ले पर गहन ध्यान दिया है ताकि फिल्म का टोन और स्टाइल पिछली कड़ियों की तरह ही रियलिस्टिक बने।
शूटिंग ...









