गौरव खन्ना के बर्थडे सेलिब्रेशन में बीवी के लिए किया रोमांटिक काम, आकांक्षा की हरकत पर फैंस हुए नाराज
मुंबई: 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने शो से निकलने के बाद अपने जन्मदिन पर धूमधाम से पार्टी आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने दोस्तों और फैंस के साथ जश्न मनाया, लेकिन उनके पत्नी आकांक्षा के लिए किया गया रोमांटिक इशारा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा।फोटो के दौरान खास पल:वायरल वीडियो में गौरव अपनी पत्नी आकांक्षा, दोस्त मृदुल तिवारी और नतालिया के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। इसी दौरान गौरव ने नतालिया को साइड हटाकर आकांक्षा को अपने करीब खींचा, जो फैंस को बेहद पसंद आया। वहीं, फोटो खिंचते समय आकांक्षा फोन में व्यस्त थीं, जिसे लेकर कुछ फैंस नाराज भी हुए।सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन:गौरव खन्ना ने जन्मदिन पर अपने करीबी दोस्तों प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाकर दर्शन किया। पारंपरिक दुपट्टा ओढ़े मंदिर से बाहर आए गौरव ने पैपराजी और फैंस के साथ प्रसाद बांटा।बिग बॉस जीत और खुश...









