
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार फिर से महंगी घड़ियों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सीएम पद को लेकर हुई खींचतान के बाद दोनों नेताओं की एक नाश्ते की बैठक में वे ‘सैंटोस डी कार्टियर’ की 43 लाख रुपये की घड़ी पहने नजर आए। इस पर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए हैं कि क्या यह समाजवादी नेता की छवि के अनुरूप है।
कर्नाटक बीजेपी ने लिखा, “मिस्टर सिद्धारमैया, आपकी समाजवाद की परिभाषा बहुत महंगी लगती है। जब कर्नाटक के लोग सूखे और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर से जूझ रहे हैं, तब हमारे ‘साधारण समाजवादी’ सीएम सैंटोस डी कार्टियर का दिखावा कर रहे हैं।”
बीजेपी ने लगभग छह साल पहले हुए एक ऐसे ही विवाद को भी याद दिलाया, जब सिद्धारमैया 70 लाख रुपये की हबलोट घड़ी पहने दिखे थे। उस समय विपक्ष ने मामले की जांच की मांग की थी और विधानसभा में भी इसे उठाया गया था। सिद्धारमैया ने तब सफाई दी थी कि यह घड़ी उन्हें मिडिल ईस्ट में काम करने वाले एक डॉक्टर दोस्त ने तोहफे में दी थी।
इस बार की घटना ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ऐसे महंगे आभूषण और घड़ियां किसी समाजवादी नेता की छवि के अनुरूप हैं।