जोड़ी मोदी-नीतीश सुपरहिट, बिहार नतीजों से BJP में जोश, अगला टारगेट भी सेट
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज कर विपक्षी महागठबंधन को चारों खाने चित कर दिया। सत्ताधारी गठबंधन अब 207 सीटों पर आगे चल रहा है, जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जेडीयू को 84 सीटें मिल रही हैं। एनडीए में शामिल अन्य दलों—एलजेपी 19, हम 5 और आरएलएम 4 सीटों पर आगे हैं।
बीजेपी में जीत का उत्साह साफ नजर आ रहा है। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को ‘दो भाई’ और ‘सुपरहिट’ करार दिया। बिहार बीजेपी ने लिखा, “जोड़ी मोदी–नीतीश के हिट हो गईल, बिहार के विकास फिर रिपीट हो गईल।”
महागठबंधन को मिली करारी शिकस्तआरजेडी-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन को केवल 29 सीटों पर बढ़त मिल रही है। आरजेडी को 24, कांग्रेस को 2 और वामदल को कुल 3 सीटें मिल रही ...









