45 की उम्र में भी कायम है बेबो का जलवा, एक छोटी चूक के बावजूद छाया ‘लेडी डॉन’ वाला स्वैग
मुंबई। नवाबों की बहू और बॉलीवुड की स्टाइल आइकन करीना कपूर खान एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। 45 साल की उम्र में भी करीना का कॉन्फिडेंस और स्वैग ऐसा है कि हर इवेंट में नजरें उन्हीं पर टिक जाती हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब करीना को स्पॉट किया गया, तो उनका एलिगेंट वाइट आउटफिट चर्चा में आ गया। हालांकि, इस स्टनिंग लुक में एक छोटी-सी गलती भी कैमरों में कैद हो गई, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया।
तस्वीरें सामने आते ही सबसे पहले उनकी वाइट शर्ट पर नजर गई। दरअसल, शर्ट के बटन के बीच हल्का गैप दिख रहा था, जिससे आउटफिट थोड़ा अनफिनिश्ड लग रहा था। माना जा रहा है कि शर्ट का थोड़ा टाइट होना इसकी वजह हो सकता है। लेकिन इस छोटी चूक के बावजूद करीना का ग्लो, बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास सब पर भारी पड़ता दिखा।
सादगी में भी दिखा क्लास
करीना ने अपने लुक के लिए प्लेन वाइट शर्ट ...









