अचानक नहीं आता हार्ट अटैक: डॉक्टर ने बताए महीनों पहले दिखने वाले 5 चेतावनी संकेत, पहचानें तो बच सकती है जान
नई दिल्ली: आमतौर पर लोग सोचते हैं कि हार्ट अटैक अचानक आता है और बिना चेतावनी के जीवन को खतरे में डाल देता है। लेकिन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आलोक चोपड़ा के अनुसार, अधिकांश मामलों में शरीर हफ्तों या महीनों पहले ही छोटे-छोटे संकेत देना शुरू कर देता है।
ये संकेत अक्सर हल्के होते हैं और लोग इन्हें थकान, तनाव या उम्र बढ़ने का असर मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन समय पर पहचान और इलाज से हार्ट अटैक का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है।
हार्ट अटैक से पहले दिखने वाले 5 प्रमुख संकेत
1. थकान के साथ सीने में दर्दथोड़ी मेहनत या रोजमर्रा के काम के दौरान सीने में हल्का दर्द होना, जो कभी-कभी गायब हो जाता है, गंभीर चेतावनी हो सकती है। यह दर्द गले और जबड़े तक फैल सकता है और सांस लेने में दिक्कत महसूस करा सकता है।
2. हल्की मेहनत में सांस फूलनासीढ़ियां चढ़ते समय, तेज चलने या हल्का काम करने पर जल्दी थ...









